Saturday, 6 May 2023

Mist Fan: अगर लगाया ये पंखा तो भूल जाएंगे AC-कूलर, तपती गर्मी में भी आप रहेंगे कूल-कूल!

भारत में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में लोग घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल करने लगे हैं. वैसे आपको बता दें कि एसी और कूलर के वाटर स्प्रिंकलर फैन भी आते हैं. ये फैन हवा और पानी के साथ मिलकर तापमान को कम करने के काम आते हैं. लेकिन, ज्यादातर ऐसे फैन जरूरत से ज्यादा पानी की बौछार करने लग जाते हैं. इतना कि सामने बैठा व्यक्ति भीग जाए.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/wRI3tU1

No comments:

Post a Comment